किशनगंज 4 माह पूर्व लिए धान का 270 क्विंटल चावल नहीं देने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने मिलर इरशाद अली समेत 2 को भेजा नोटिस…

किशनगंज कमजोर नियमों का फायदा राइस मिलरों ने जमकर उठाया है सरकार की एजेंसियों ने लाखों रुपया का धान लिया लेकिन जब चावल देने की बात हुई तो उन्होंने चावल नहीं दिया इसी तरह का एक मामला सामने आया है।सदर प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष सह अध्यक्ष व्यापार मंडल राइस मिल किशनगंज के मिल मालिक इरशाद अली पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने 25/06/2018 को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है कि आपके द्वारा महिनगांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जमीरूल से 403 क्विंटल धान लिया गया है परंतु अब तक आपके द्वारा एसएफसी किशनगंज को 403 क्विंटल धान का CMR 270 क्विंटल चावल जमा नहीं हुआ है। आपके द्वारा चावल क्यों नहीं जमा किया गया इसका जवाब नोटिस प्राप्त के बाद जल्द से जल्द दें और 403 कुंटल धान का सीएमआर 270 क्विंटल चावल 30/06/18 तक जल्द से जल्द जमा करा दें अन्यथा आपके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दिया जाएगा।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष को भी सूचित किया है कि आपका सीएमआर अबतक जमा नही हुआ है।सीएमआर क्यों नहीं जमा हुआ इसका स्पष्टीकरण पूछा गया है।महीन गांव पैक्स अध्यक्ष जमीरूल ने बताया कि 31/03/ 2018 को जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी किशनगंज वह प्रखंड प्रसार पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया था कि 403 क्विंटल धान जो मेरे द्वारा खरीदा गया है वह धान व्यापार मंडल राइस मिल किशनगंज में है 4 माह बीत जाने के बाद भी व्यापार मंडल अध्यक्ष किशनगंज से व्यापार मंडल राइस मिल किशनगंज के मिल मालिक इरशाद अली के द्वारा सीएमआर मुझे अब तक नहीं दिया गया मैं 4 महीना से उनके मील का चक्कर लगाता रहा हूं थक हार कर मैंने इसकी शिकायत सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज,जिला पदाधिकारी महोदय एवं अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर किया है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह