अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सम्मान देने से सम्मान मिलता हैं, सांसद का अपमान बर्दाश्त नही:-पिंटू चौधरी

सांसद के निजी सहायक को अमर्यादित गाली गलौज करते हैं ताकी सांसद फोन लेकर डाट फटकार करे और हम रिकार्डिंग कर वायरल कर सकें।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, निर्वाचित प्रतिनिधि भी सबसे पहले आपके गांव समाज का बेटा भतीजा है।कुछ फेसबुकीया नेता अलर्गन बयानबाजी कर सांसद डा० जावेद आजाद साहब को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे है मानो चुनाव अगले दीन हो।एक साधारण जनता ऐनड्रावेड सेट मे रिकार्डिंग ऐप डाउन लोड कर सांसद के निजी सहायक को अमर्यादित गाली गलौज करते हैं ताकी सांसद फोन लेकर डाट फटकार करे और हम रिकार्डिंग कर वायरल कर सकें वाह रे राजनीति।जलाल साहब को मोहरा बनाकर निचा दिखाने का प्रयास का हम घोर विरोध करते हैं।ये बाते पिंटू चौधरी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी किशनगंज नेे कही।श्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये निश्चित रूप से आवेदन देना होगा और जब तक काम न हो लगें रहना होंगा।कुछ तबके के लोगों को काम से ज्यादा सोशल साईट में दूसरे को नीचा दिखाने का होड़ है।ऐसी ओझी राजनीति से बचें।क्षेत्र के विकास के बारे सोचे।चाहे किसी दल का प्रतिनिधि हो हम लोकतंत्र में दिये अधिकार का प्रयोग कर अपनी बातो को रखें।श्री चौधरी ने कहा कि इससे पुर्व भी हमारे इलाके में किसी विधायक को बन्दी बनाया जाता है तो किसी को व्हाट्सएप्प में ऑडियो काल कर परिवार के उपर गाली गलौज किया जाता है जो सर्वधा ग़लत हैं इस तरह ओझी राजनीति करने वाले के काग्रेस पार्टी खिलाफ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!