District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत नशा का सेवन कर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस ने नशा का सेवन कर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सादे लिवास में शहर के छेदिया बगान में छापेमारी की और रमजान नदी किनारे निर्माणाधीन मकान में अपराध की योजना बना रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें थाना लाया गया। जहां सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस छापेमारी टीम में एसआई रामलाल भारती, प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार, कुणाल कुमार, एएसआई संजय कुमार यादव शामिल थे। वही दूसरी तरफ सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक पुड़िया स्मैक के साथ एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है जिसको सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने माधवनगर निवासी विकास मल्लिक पिता गुलगुल मल्लिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गौरतलब हो कि पुलिस ने इससे पहले भी कई बार आरोपी विकास को नशा के लिए चोरी करने के आरोप में जेल भेजा था। वही शहर के कटहल बाड़ी रोड में बंगाल से शराब डिलवरी देने आए एक युवक को गिरफ्तार किया जिसमें पास से गांजा, व मास्टर चाबी बरामद किया है। गौरतलब हो कि पिछले पांच दिनों से एक भी चोरी की खबर की सूचना नही है। सदर पुलिस का ऑपरेशन रेड के तहत शहर के विभिन्न स्थानों में की गई छापेमारी में 5 नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। जो एक निर्माणाधीन मकान में अपराध की योजना बना रहे थे इनके पास से नशे का सामान सहित एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। जो किसी अमित शर्मा का है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!