District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर पुलिस ने एक शातिर चोर फिरोज उर्फ बुधवा को गुप्त सूचना पर खगड़ा से किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि पुराना खगड़ा स्तिथ शातिर चोर फिरोज उर्फ बुधवा को स्थानीय लोगों की मदद से बिहार पुलिस के तेज तर्रार जाबांज एएसआई संजय कुमार यादब ने खदेड़ कर पकड़ा लिया। घटना के वक्त वह एक घर मे चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। लेकिन बुधवा पुलिस को देख फरार हो गया। परंतु पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दूर तक खदेड़ कर उसे दबोच लिया। वहीं सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बुधवा अबतक कई बार चोरी के आरोप में जेल की सजा भुगत चुका है। जेल से बाहर निकलते ही वह फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने लगता है। हाल के दिनों में घटित चोरी की कई घटनाओं में वह शामिल था। बहरहाल गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोग पुलिस की प्रसंसा कर रहे है। एक बात गौर करने वाली यह है कि सदर पुलिस की मुस्तैदी के कारण बीते 20 दिनों में एक भी चोरी की सूचना नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!