किशनगंज : शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में गृह रक्षा वाहिनी की बहाली में पहुँचे अभियार्थी ने जल जमाव मैदान में होने से रद्द करने की मांग की।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारी बारिश के कारण असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में हुए जलजमाव की वजह से किशनगंज (ग्रामीण), बहादुरगंज प्रखण्ड के लिए गृह रक्षकों के नामांकन हेतु आयोजित शारिरिक दक्षता जाँच परीक्षा को आज रद्द करना पड़ा है। रविवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की असफाकउल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा मैदान में वर्षा के पानी के अत्यधिक जलजमाव के कारण अब कल यानी सोमवार दिनांक 06.06.2022 को आयोजित की जाएगी। रविवार सुबह से लगातार पंप सेटों के द्वारा मैदान में जमा हुए पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा। साथ ही जे.सी.बी. मशीन की भी इसमें मदद ली गई। परंतु पानी की निकासी में लग रहे हैं अपेक्षाकृत अधिक समय के मद्देनजर अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए शारीरिक दक्षता की परीक्षा को स्थगित करते हुए अगले दिन आयोजित किए जाने का फैसला किया गया। दिनांक 06.06.2022 को किशनगंज शहरी एवं सभी प्रखंडों के छूटे हुए अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित होनी है, जिसे यथावत रखते हुए कल ही आयोजित किया जाएगा।
होमगार्ड अभ्यर्थियों की पीड़ा
लगातार बारिश होने से खगरा स्टेडियम का रनिंग पॉइंट का बुरा हाल है। अभ्यार्थी के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा को आज रद्द करने की मांग। अभ्यार्थियों के लिए रनिंग ट्रैक पर दौड़ना किसी मुसीबत से कम नहीं होगा। बारिश की वजह से फिसलन बढ़ेगी जिससे अभ्यार्थियों दौड़ने के दौरान बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती। जलजमाव से निजात के लिए कोई पर्याप्त साधन नही है। अभी दर्जनों अभ्यार्थी स्टेडियम गेट के सामने तिथि बढ़ाने की मांग रहे थे। अभ्यार्थियों की उम्मीद सीधे डीएम श्रीकांत शास्त्री से थी। गौरतलब हो कि वर्ष 2011 में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो अब 11 साल बाद अमल में आई है बेरोजगार युवक रोजगार की आस लिए महीनों से तैयारी में जुटे लेकिन बारिश की वजह से और स्टेडियम में जलजमाव से युवाओं की उम्मीद पर पानी पानी।