प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज विधानसभा से पिन्टु चौधरी हो उम्मीदवार-बिपुल राज

किशनगंज विदित हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में किशनग़ंज लोसकसभा क्षेत्र से किशनगंज विधानसभा के विधायक डांo जावेद आजाद किशनगंज के सांसद चुने जाने के बाद किशनगंज विधानसभा में उपचुनाव होना हैं जिसके लिए किशनग़ंज कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी जी प्रबल दावेदार हैं।एक प्रेस वार्ता कर किशनगंज कमेटी के जिला प्रवक्ता बिपुल राज ने बताया कि किशनगंज विधानसभा के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार सुयोग्य, शिक्षित, युवा, लगनशील, साम्पदायिक सोहार्द के महानायक पिन्टु चौधरी जी हैं, श्री राज ने बताया कि श्री पिन्टु चौधरी का किशनगंज में कांग्रेस का अभूतपूर्व योगदान रहा हैं, एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस और अब किशनगंज कांग्रेस कमेटी के दो बार अध्यक्षीय पारी बखूबी निभा रहें हैं।इनके 15 वर्षो के कार्यकाल में किशनगंज में कांग्रेस को जीवंत मिली हैं एवं बूथ लेवल से लेकर जिला लेवल तक सभी कमेटी काफी तत्परता से कार्य कर रही हैं इनके कुशल नेतृत्व से अब तक तीन बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सांसद की जीत सुनगश्चित हुई हैं एवं दो बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली हैं एवं सभी कार्यकर्ता काफी खुश हैं इनसे, हम कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान से मांग करते हैं कि इनको किशनगंज विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी बानाया जाए ताकि किनशनगंज विधानसभा में फिर से कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सकें।इस दौरान प्रेस वार्ता में कोचाधामन प्रखण्ड अध्यक्ष नुरुल हुदा, बाबुल रसीद मिलन सिन्हा, मुखिया नीरज सिन्हा, आजाद आलम, संजीव कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button