किशनगंज : भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम को इंट्री माफिया, पशु तस्करी, कटाव रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में शनिवार को एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से शिष्टाचार मुलाकात कर 6 सूत्री मांगों को शिष्टमंडल के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष सुपुर्द किया गया। डीएम के द्वारा सभी मांगों को बिंदुवार विस्तार से उसके ऊपर चल रही कार्यवाही की जानकारी सुनिश्चित की गई एवं सभी बिंदुओं को किशनगंज की जनता एवं विधि व्यवस्था के लिए आवश्यक बताया। युवा मोर्चा के द्वारा अवैध नर्सिंग होम के मामले को लेकर जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने पूरी जानकारी डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यवाही से आश्वस्त बताया एवं धन्यवाद दिया। डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अगले माह तक नर्सिंग होम्स को रजिस्ट्रेशन कराने कि समय एवं समिति द्वारा अवैध नर्सिंग होम के सूचीबद्ध किए जाने को लेकर आश्वस्त कराया गया। नशा मुक्ति केंद्र के लिए एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा संचालन हेतु का सुझाव प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे जिला पदाधिकारी ने अविलंब स्वीकार करते हुए प्रस्ताव भेजने की बात कही।
वही गौ तस्करी को लेकर चल रही बंगाल सिंडिकेट के तर्ज पर अवैध व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगो के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही और पैनी नजर रखने का सुझाव जिला पदाधिकारी द्वारा सक्षम और जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देशित करने का भी आश्वासन दिया गया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बरसात तक आवासीय अतिक्रमण रोकने को लेकर चर्चा की गई जिससे गरीब भूमिहीन बेघर लोगों को थोड़ी राहत मिल पाएगी एवं शहर और सड़क को अवरुद्ध कर रहे अतिक्रमण के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक शामिल थे।