किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के कार्य से प्रभावित होकर 70 लोगों ने कांग्रेस व अन्य पार्टियों को छोड़कर ली जदयू की सदस्यता।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखंड के टीपीझाड़ी पंचायत के नदियागाछ में एक कार्यक्रम में कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम की उपस्थिति में कुल 70 लोगों ने कांग्रेस व अन्य पार्टियों को छोड़कर जदयू की सदस्यता ली। उन लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की नीति से प्रभावित होकर एवं पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के कार्यों को देखते हुए हम जनता दल यूनाइटेड से जुड़ रहे हैं। आगे सभी सभी लोग पार्टी संगठन की मजबूती के साथ पार्टी के लिए काम करेगें और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पिछले 17 बर्षो से बिहार की सारी जनता को अपना परिवार मान कर सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि आज बिहार देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी ने किया। जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्यत-टीपीझारी के मुखिया प्रतिनिधि ताहा जर, पूर्व राजद नेता ज़ीशान रिजवी, इंजिनियर नवाजिश रजा, इंजिनियर सद्दाम, मुदस्सिर, नदीम, नूर हैदर,साकिर आलम,मो अकील, रमजान अली, हैदर अली, खुश मो, मजहर आलम, मो अख्तर, रूसतुम अली, अब्दुल रशीद, रज्जाक, सौरव सिंह, संजय सिंह आदि। इस दौरान पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ राकी, एड्वोकेट मोजीबुर रहमान, इंजिनियर शाहिद रेजा, एडवोकेट इंतशार आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि डा इनामुल हक़, सहित जहीर आलम, मुरसलीन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!