अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष के नेतृत्व में जिले के अपराधियों में दहशत…

किशनगंज एसपी कुमार आशिष के नेतृत्व में पुलिस बल की अप्रत्याशित सक्रियता के कारण त्वरित गति से मामलों का निष्पादन,जब्ती,अपराधियों और वारंटियों की धर पकड़ के साथ साथ अपराध पर माह दर माह शिकंजा कसता जा रहा है और जिले के अपराधियों में खलबली मची हुई है साथ ही अपराधियो का हौसला पस्त हो रहा है।जुलाई में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में हुई कार्रवाइयों की सूची इस प्रकार है:-

190 गिरफ्तारियां हुई है जिसमे हत्या की 9,विभिन्न कांडों में 103 तथा 78 वारंटियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।216 कांडों की तुलना में 220 कांडों का निष्पादन हुआ है और 5 या इससे ज्यादा कांडों के निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ता को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा जबकि अगले माह के लिए प्रतिवेदित कांडों की तुलना में लक्ष्य डेढ़ गुणा ज्यादा निष्पादन करने का लिया गया है।पूर्व माह में लंबित वारंट 406 और कुर्की 40 की तुलना में वारंट 243 और कुर्की 25 का निष्पादन करने में पुलिस बल सफल हुआ है।वाहन चेकिंग में रुपये 1592850 सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है जिसमे अधिकतम किशनगंज थाना से 448200, ठाकुरगंज थाने से 232600, क़ुर्लिकोट थाने से 324200 जुर्माने के तौर पर हासिल हुए हैं।कोटप्पा एक्ट के तहत जुर्माने के साथ साथ देशी विदेशी शराब, मवेशी, मोटरसायकल, वाहन, मोबाइल, भारतीय नोट, गेंहू, चावल, विभिन्न कम्पनियों के यूरिया भी जब्त हुए हैं।450 गवाहों की माननीय न्यायालय में गवाही दिलवाने के साथ 4 कांडों में 5 अभियुक्तों को सजा भी दिलवाई गयी है।फिलहाल एसपी किशनगंज द्वारा चलाई गई पिंक पेट्रोलिंग की मुहिम अपने मुकाम पर है और अब वाहन चोरों पर कड़ी करवाई करने के लिए किशनगंज पुलिस बल द्वारा कमर कसी जा चुकी है, आने वाले कुछ महीनों में इसी तरह से अपराध पर लगाम कसने के लिए रणनीतियों के तहत बड़ी कार्रवाइयों के संकेत पुलिस अधीक्षक कुमारआशिष ने दिए है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button