किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : नवोदय विद्यालय में साइबर जागरूकता सत्र आयोजित

छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की दी गई जानकारी

किशनगंज,28जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के नेतृत्व में साइबर थाना किशनगंज द्वारा नवोदय विद्यालय, किशनगंज में एक साइबर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्रों को इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अनजान लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी साझा करने के खतरे और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया।अधिकारियों ने छात्रों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने सरल भाषा में उत्तर दिया।

किशनगंज पुलिस ने स्पष्ट किया कि समाज में सुरक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि युवा वर्ग साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!