किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहुत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहुत की गई। डीएम के द्वारा संबंधित विभागों के संचालित योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बीज वितरण समय पर सम्पन्न कराने एवं जिलान्तर्गत कितने निबंधित किसान है इसका सर्वेक्षण कराकर जो किसान निबंधित नहीं है उन्हें किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक के माध्यम से जागरूक कर निबंधन कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
उर्वरक में कालाबाजारी के नियंत्रण हेतु एक छापामारी दल गठन कर रेंडम रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से जॉच कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि वैज्ञानिक केन्द्र, जिला परियोजना प्रबंधक नाबार्ड जीविका, कार्यपालक अभियंता विद्युत किशनगंज, बहादुरगंज, सहायक निदेश रसायन किशनगंज, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, उपस्थित थे।