किशनगंज : जूनियर शतरंज में पलचीन जैन ने मारी बाजी..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 10 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के लिए मंगलवार की देर शाम जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विशाल जैन व श्रीमती संध्या जैन की पुत्री तथा सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग तीन की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी पलचीन जैन ने बाजी मारी।जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं खिलाड़ी के कोच वरीय संयुक्त सचिव-सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने इस बात की जानकारी दी।उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र राज आनंद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि एरीना पब्लिक स्कूल के यूकेजी की छात्रा धान्वी कर्मकार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसके अगले स्थानों पर क्रमशः आयुष कुमार, सूरोनोय दास, ईशा कर्मकार, कुमारी जिया, रुशील झा, रिया गुप्ता, आना हसन, पवित्रा जैन, रित्विक मजूमदार, प्रतीक बिहानी, मेहविश हसन, अर्पिता बनर्जी, रचित बिहानी, अग्रता प्रियम, विशाखा गट्टानी एवं रौनक सिंघल ने जगह बनाई।पलचीन की सफलता पर उक्त विद्यालय के निदेशक तथा संघ के उपाध्यक्ष मुनव्वर रिजवी ने हर्ष प्रकट किया।इनके साथ-साथ जिला शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, मनीष जालान, डॉक्टर एम. आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, सुभाष चंद्र घोष, शिफा सैयद हाफिज, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एम.एम. हैदर, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, आलोक कुमार, श्रवण कुमार सिंघल, मनीष कासलीवाल, सुनील कुमार जैन, उमेश अग्रवाल, रवि राय, अपूर्व कुंडू, डॉ शेखर जालान, मंजू देवी दुग्गर, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर नवाज हसन, डॉक्टर शैलेंद्र, अमृता साव, धनंजय जयसवाल, डॉक्टर सौरभ कुमार, डॉक्टर नुसरत जहां, डॉक्टर शालिनी प्रसाद, पदम जैन, जयनंदन प्रसाद साह, संतोष जैन, राजेश कुमार दास, रूपेश कुमार झा एवं कई अन्य पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी सहित शेष प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।