किशनगंज : ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर समाहरणलय के सभागार कक्ष में डीएम हिमांशु शर्मा व पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई अहम निर्देश…

124 स्थानों में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति हैं।23 दंडाधिकारियों को रिजर्व मे रखा गया है।सुरक्षा को लेकर जिले में विशेष सतर्कता वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है।जिसमे शहर में अंजुमन इस्लामिया, सुभाषपल्ली मदरसा, लाईन मस्जिद, गाड़ीवान मोहल्ला, पश्चिम पाली, चुड़ीपट्टी, सौदागर पट्टी, फल चौक, गांधी चौक, करबला मैदान, खगड़ा मेला, जुलजुली मझिया, पुराना खगड़ा, हलीम चौक, चकला आदि स्थानों को चिन्हित किया गया है।किशनगंज : ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को समाहरणलय के सभागार कक्ष में डीएम हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था के मद्देनजर बैठक की।बैठक में डीएम श्री शर्मा ने कहा कि पांच व छह जून को ईद मनाये जाने की संभावना है।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिया की सभी क्षेत्रो में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था करें।वही नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम को शहर की साफ-सफाई का निर्देश दिया गया।बहादुरगंज नगर पंचायत व ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को भी साफ-सफाई का निर्देश दिया गया।डीएम ने भूमि विवाद की समीक्षा करते हुए सभी अंचल के सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया।कहा पर्व के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पदाधिकारियों को सुरक्षात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।विधि व्यवस्था को लेकर कई संवेदनशील स्थानों को भी चिहिन्त किया गया है।मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिए मंगलवार से ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी।124 स्थानों में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति हैं।23 दंडाधिकारियों को रिजर्व मे रखा गया है।
बैठक में पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने भी पुलिस पदाधिकारियों को ईद पर्व को लेकर कई अहम निर्देश दिये।बैठक में डीपीजीआरओ हरि शंकर प्रसाद, एडीएम ब्रजेश कुमार, एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, डीटीओ ब्रजेश कुमार, ओएसडी राहुल बर्मन, डीपीआरओ राघवेन्द्र कुमार दीपक, डीसीएलआर, एसएफसी प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार, टाउन थानाध्यक्ष मनीष कुमार, इंस्पेक्टर रंजन कुमार आदि मौजूद थे।विशेष सतर्कता वाले स्थान शांति पूर्ण माहौल मे पर्व मनाये जाने को लेकर जिले मेें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। सुरक्षा को लेकर जिले में विशेष सतर्कता वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है।जिसमे शहर में अंजुमन इस्लामिया, सुभाषपल्ली मदरसा, लाईन मस्जिद, गाड़ीवान मोहल्ला, पश्चिम पाली, चुड़ीपट्टी, सौदागर पट्टी, फल चौक, गांधी चौक, करबला मैदान, खगड़ा मेला, जुलजुली मझिया, पुराना खगड़ा, हलीम चौक, चकला आदि स्थानों को चिन्हित किया गया है।थाना परिसर में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष एडीएम ब्रजेश कुमार, एससीएसटी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, अस्थायी नियंत्रण कक्ष फल पट्टी चौक में डीसीएलआर अमिताभ कुमार गुप्ता, बीडीओ मिन्हाज आलम, गश्ती दल संख्या 1 में संतलाल साह, गश्ती दल संख्या 2 में प्यारे माझी सहायक निदेशक की प्रतिनियुक्ति की गई है।गश्ती दल संख्या 3 में राघवेन्द्र कुमार दीपक, गश्ती दल संख्या 4 में डीओ रतीश कुमार झा, पांच में जिला अवर निबंधक अजय कुमार, गांधी चौक में दंडाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी, लाईन मस्जिद में एसएफसी के जिला प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, पश्चिम पाली में जिला सहकारिता दिनेश कुमार सहित अन्य जगहों में दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह