किशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान ने अमिरे शरियत को सौंपा भारत का संविधान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एक खास दौरे पर किशनगंज आये अमिरे शरियत बिहार, उड़ीसा, झारखंड मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी से किशनगंज के सीनियर अधिवक्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रदेव पासवान ने भेंट कर उन्हें भारत का सविंधान पुस्तक भेंट किया एवं उनके किशनगंज आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिस पर फैसल रहमानी ने धन्यवाद दिया और कहा कि आज देश बहुत नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है। ऐसे में सविंधान पर विश्वास रखने वाले एवं आपसी सौहार्द व भाई चारा को बढावा देने वाले व मानवता के लिए काम करने वाले लोगों को आगे आना होगा। फैसल रहमानी ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि देश के नागिरिकों में देश के संविधान के प्रती सजगता लाई जाये और अधिक से अधिक लोगों तक सविंधान की जानकारी पहुंचाई जाये। उन्होने अधिवक्ता इन्द्र देव पासवान का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आप जैसे लोगों की भारतीय समाज को ज़रुरत है जो निस्वार्थ भाव से ऐसे महान कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इस मौके पर इन्द्र देव पासवान ने कहा कि देश किसी की मनमानी से नहीं बल्कि सविंधान से चलेगा और हमारी इक्छा है की भारत के हर घर में सविंधान की किताब हो और देश का हर नागरिक अपने अधिकारों को जाने और सविंधान विरोधी एवं समाज विरोधी तत्वों को मुँह तोर जवाब दे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!