कानून व्यवस्था का जायजा लेने पूर्णिया पहुँचे आईजी, पंकज दराज…

पूर्णिया दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी पंकज दराज ने पूर्णिया स्थित एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया।इस मौके पर उनके साथ पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी राजेश त्रिपाठी पुलिस कप्तान विशाल शर्मा सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे डीएसपी मुख्यालय नुरुल हक समेत जिले के सभी डीएसपी एवं सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे।आईजी ने 5 घंटे से अधिक समय तक पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें उनके द्वारा सर्किल इंस्पेक्टर और डीएसपी के साथ अलग से एक बैठक भी की गई।इस बैठक के दौरान आईजी ने कहा कि जिले में संगीन धाराओं में दर्ज मामले पांच सौ प्रतिशत और असंगीन धाराओं में दर्ज मामले में तीन प्रतिशत तक पेंडिंग है।उन्होंने लंबित काण्ड का अनुसंधान नहीं करने पर नाराजगी दिखाई और आधे दर्जन से अधिक ऐसे सर्किल इंस्पेक्टर जिनके अंतर्गत इस तरह के केस लंबित हैं उन पर कार्रवाई का भी आदेश दिया है।उन्होंने बताया कि कई ऐसे सर्किल इंस्पेक्टर हैं जिनके पास वर्ष 2018 में ही संगीन धाराओं के मामले जांच के लिए आया है लेकिन उनके द्वारा अभी तक अनुसंधान पूरा नहीं किया गया है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह