करायपरसुराय में हथियार के साथ चार बालू माफिया गिरफ्तार…

हिलसा नालंदा 9 मई एसपी के निर्देश पर जिले में अबैध बालू खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत करायपरसुराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ चार बालू माफिया को धर दबोचा है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 9 मई को नालंदा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हिलसा अनुमंडल के करायपरसुराय एव चिकसौरा थाना क्षेत्र में कुछ बालू माफिया का जुटान हुआ है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।सूचना के आलोक में नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरीका के निर्देश पर हिलसा डीएसपी मो० मुतफिक अहमद के नेतृत्व में करायपरसुराय थानाध्यक्ष
राजेश मालाकार,पु.अ.नी दिनेश कुमार यादव एव अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक विशेष टीम का गठन किया गया और करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकरी गांव के पास छापामारी की गई जहाँ क्राइम करने की योजना बनाते पकरी गांव निवासी विजय गोप,मुर्गीयचक गांव निवासी संजय गोप,अरुण गोप एव धनरुआ थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गांव निवासी कपिंद्र गोप को धर दबोचा इन लोगो के पास से तीन देशी कट्टा एव सत्रह जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।बुधवार की देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिलसा डीएसपी मो० मुतफिक अहमद ने बताया कि इलाके में बालू उठाने को लेकर दो गांव के बालू माफिया के बीच विवाद हुआ था।जिसको लेकर पुलिस भी काफी सक्रिय थी और गुप्त सूचना के आधार पर करायपरसुराय थाना के द्वारा कार्यवाई करते हुए अबैध बालू खनन में लगे माफियाओं को गिरफ्तार किया है।उन्होंने कहा कि बालू की अबैध उत्खनन में लगे बालू माफिया चाहे कितना ही रसूकवाला ना हो किसी भी किम्मत में बख्सा नही जाएगा।हर हाल पुलिस कार्यवाई करेगी तथा लगातार बालू माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।आपको मालुम हो की अबैध बालू खनन पर सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी बालू माफिया अपने धंधे करने से बाज नही आ रहा है।बुधवार की सुबह में मुर्गीयचक गांव के पास लोकायन नदी से बालू उठाव को लेकर दो गांव मुर्गीयचक एव रूपसपुर गांव के बालू माफिया के बीच विवाद हुआ था।इसी विवाद को लेकर बालू माफिया हथियार के साथ भिड़ने के फिराक में था लेकिन नालंदा पुलिस की तत्परता से बालू माफिया की एक नही चली।
रिपोर्ट-सोनू कुमार