कटिहार कुर्सेला दियारा क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से की बड़ी कार्रवाई, तीन कुख्यात अपराधियों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ धर दबोचा…

कटिहार जिले के कुर्सेला दियारा क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ धर दबोचा है।इनके पास से पुलिस से लूटी गई दो रायफल, 01 बंदूक, 02, 315 बोर की जिंदा कारतूस, 303 बोर का 54 जिंदा कारतूस, 12 बोर का 26 जिंदा कारतुस, 02 देशी कट्टा, तथा चार विंडोलिया समेत हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की कटिहार में यह बड़ी कारवाई है।सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 27 नवम्बर 2018 को गुप्त सूचना के आधार पर कुर्सेला थाना के पुलिस पदाधिकारी और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर विजय महतो,करीमन महतो तथा सीताराम महतो को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों पर करीब जिले के विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें सिर्फ तीन हत्या का मामला दर्ज है।सदर एसडीपीओ ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबराही दियारा में अपराधियों का जमावड़ा हुआ है।इस सूचना के बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने वहां छापेमारी की।एसटीएफ़ और स्थानीय पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दिया।एसटीएफ़ और स्थानीय पुलिस की ओर से भी अपराधियों की फायरिंग का करारा जवाब दिया।एसटीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा की गई फायरिंग के बाद अपराधियों ने आत्मसमपर्ण कर दिया।उन्होंने बताया कि इन तीनों के पास से काफी हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें पुलिस से लूटी गई दो राइफलें बरामद शामिल हैं।फिलहाल सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।