औरंगाबाद : आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंसे असली देशी पाटी के प्रत्याशी, वाहन जप्त के साथ, हुई प्राथमिकी…

आचार संहिता उल्लंघन, असली देसी पार्टी के उम्मीदवार पृथ्वीनाथ प्रसाद उर्फ पृथ्वी कुशवाहा पर प्राथमिकी दर्ज..
औरंगाबाद बारूण थाना क्षेत्र के मोहनगंज स्थित नवोदय विद्यालय के समीप बारूण अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय के द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक सफेद स्कॉर्पियो को जप्त किया और स्कॉर्पियो पर सवार असली देसी पार्टी के उम्मीदवार पृथ्वीनाथ प्रसाद उर्फ पृथ्वी कुशवाहा पर प्राथमिकी दर्ज कराए गये। अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय ने बताया कि रविवार के संध्याकालीन समय में उड़न दस्ता दल के साथ एनी काट के तरफ मैं जा रहा था, इसी दौरान एक सफ़ेद स्कॉर्पियो जिसका कोई नंबर नहीं उस पर असली देसी पार्टी के दो बैनर के साथ पोस्टर टंगे हुए प्रचार करते हुए नवीनगर से बारूण आ रहा था को देखा।जब गाड़ी को रुकवा कर पूछा गया तो गाड़ी में सवार पार्टी के उम्मीदवार पृथ्वीनाथ प्रसाद उर्फ पृथ्वी कुशवाहा ने बताया कि मेरे पास गाड़ी चलाने की एवं प्रचार प्रसार करने का अनुमति पत्र को आवश्यक नहीं समझा।जिसके कारण बिना आदेश प्रचार प्रसार कर रहे हैं।सीओ ने बताया की यह आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के नियम के अंतर्गत आता है।इनके पास से प्रचार करने का 500 हैंड बिल, बैनर एवं अवैध रूप से रखे संबंधित कागजात को जप्त किया गया है।और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इधर मामले को लेकर बारूण थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि अंचलाधिकारी वसंत कुमार राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।जहां कांड संख्या 113/19है।साथ ही स्कॉर्पियो और कागजात को भी जप्त कर लिया गया है।
रिपोर्ट-मयंक कुमार