किशनगंज : 11 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न।

लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलो के निष्पादन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में परामर्श प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध..
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.09.2021 को व्यवहार न्यायलय परिसर में होगा। लोक अदालत में आपसी संधि, सहमति, मध्यस्थता से अधिक से अधिक वाद निष्पादन हेतु अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार प्रथम के द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक व्यवहार न्यायलय सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सह जिला जज, मनोज कुमार ने कहा कि 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलो को चिन्हित कर सूची सभी संबंधित विभाग की तरफ से शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय ताकि प्रभावित पक्ष को आवश्यक परामर्श व मध्यस्थता की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पंचायत स्तर के वादों में संधि की संभावना वाले मामलो को चिन्हित कर ग्राम कचहरी को कार्रवाई करने हेतु तैयारी प्रारंभ करने तथा ऐतद संबंधी सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसी प्रकार, बिजली, बीएसएनएल, श्रम आदि से संबंधित सूची उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के स्तर से आधिकाधिक मामलो/वादों का निष्पादन संधि द्वारा करवाने हेतु परामर्श व मध्यस्थता की व्यवस्था का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकार में 06456223299, 7654466520 एवम 9693475443 टेलीफोन नंबर पर किसी कार्य दिवस को संपर्क कर लोक अदालत आयोजन के पूर्व आवश्यक सुविधा व परामर्श प्राप्त कर सकते है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरह से कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ आयोजित की जायगी। उक्त बैठक में जिला जज मनोज कुमार 1 के अतिरिक्त प्रभारी सचिव डीएलएसए जितेंद्र कुमार 1, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार, सहायक अभियंता विद्युत, बीएसएनएल, श्रम अधीक्षक व अन्य प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।