औरंगाबाद : अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बूथ का लिया जायजा…


औरंगाबाद बिहार काराकाट लोकसभा क्षेत्र संख्या 35 कें अंदर पड़ने वाली बारुन नवीनगर ntpc मुख पथ पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआव पंचायत (कलसटर सेंटर) बूथ का जायजा औरंगाबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने संयुक्त रुप से बूथ के अंदर प्रवेश कर गहनता से जांच करते हुए लिया।बूथ सेंटर पर दोनों पदाधिकारी सुबह लगभग 8:45 बजे पहुंचे।इसके बाद बड़ेम की ओर रवाना हो गए।महुआव बूथ पर पहुंचे दोनों पदाधिकारी ने संवाददाता से वार्ता करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना मकसद है।दोनों पदाधिकारियों ने पब्लिक से भी आहवान करते हुए कहा है कि मतदान अवश्य करें।महुआव बूथ पर सबसे बड़ी ताजुब की बात तो दिखा कि पुरुष मतदाता के स्थान पर वोटर लिस्ट में महिला का फोटो लगा हुआ दिखा।चर्चा है कि ऐसे कई नाम और फोटो वोटर लिस्ट में शामिल है।जो उदाहरण के तौर पर नवीनगर प्रखंड अंतर्गत महुआव गांव निवासी सरजु भगत ने संवाददाता को अपना मतदाता पर्चा दिखाया।ध्यातव्य हो कि इस व्यक्ति का भाग संख्या-163 क्रमांक संख्या-193 वोटर लिस्ट में शामिल है।
इतना ही नहीं चर्चा यह भी सुनने को मिला कि कई महुआव गांव (पंचायत, क्लस्टर सेंटर) निवासी का नाम मझियांव गांव में शामिल कर दिया गया है।काराकाट लोकसभा क्षेत्र के महुआव बूथ पर बारुण-नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी पहुंचकर मतदान का पब्लिक से जायजा लिया।संवाददाता से हुई मुलाकात के बाद लगभग 2:00 बजे के आसपास वार्ता करते हुए कहा कि मतदान बड़ा स्लो हो रहा है।
इस लोकसभा क्षेत्र में सबसे अच्छी बात रही सीमरा गांव के ग्रामीणों ने पूर्व से रेलवे फाटक न होने की वजह से चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।लेकिन दो दिन पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिए जाने के बाद चुनाव बहिष्कार नहीं किया गया।चुनाव के दिन जब संवाददाता की टीम सिमरा गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि औरंगाबाद sdo साहब ने प्रशासन के माध्यम से रेलवे मंडल प्रबंधक को लिख चुके हैं।दिन 12:00 बजे तक सिमरा विद्यालय के बूथ पर कूल 978 मतदाताओं में 301, पचमो बूथ पर लगभग 12:10 बजे दिन में कूल 1015 में 410, कंकेर पंचायत बूथ पर लगभग 12:25 बजे एक बूथ पर 749 मे 265, दूसरे बूथ पर 738 मे 309, तीसरे बूथ पर 1116 मैं 426 मत डाले जाने की सूचना मौजूद मतदान कर्मचारी ने दिया।
रिपोर्ट-अजय पांडे