ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ओवरलोड वाहन का परिचालन धरल्ले से जारी,अधिकारी फेल इंट्री माफिया पास…

बिहार के किशनगंज जिला में सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की टीम ने कल देर रात समाहरणालय चौक से गुजर रहे दो ट्रक से 51 मवेशियों को जब्त करते हुए 18 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कियाएसएसबी 12वीं बटालियन के उपसमादेष्टा कुमार सुन्दरम ने आज बताया कि इन मवेशियों को अवैध रूप से उक्त दोनों ट्रकों पर लादकर पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के दालकोला से असम के बारपेटा ले जाया जा रहा था।जहां से उन्हें सीमा पार बंगलादेश भेजा जाता है।उन्होंने कहा कि जब्त मवेशियों की कीमत करीब 12 लाख 75 हजार रूपए आंकी गयी है।उन्होंने कहा कि सभी तस्करों को अग्रतर कार्रवाई के लिए किशनगंज थाना थाना के सुपुर्द कर दिया गया है जिनमें से 16 तस्कर असम के बारपेटा और दो तस्कर बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!