देशराज्य

एयरपोर्ट पर 16 किलो सोना बरामद,छुपाने की जगह जान हो जाएंगे हैरान…..

rdescontroller-1czcigozveaawnhv

IGI एयरपोर्ट से देर रात 16 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। इस संबंध में 6 यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। यात्री सूरत के दो अलग-अलग परिवार के रहने वाले थे जो दुबई से दिल्ली आ रहे थे।इनके साथ दो बच्चे भी थे,बताया जा रहा है कि सोना बच्चे की डायपर में छिपा रखा था।जानकारी के मुताबिक,कस्टम और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने जब परिवार के सामान की जांच की गई तो जांच में यह बात सामने आई कि परिजन ने बेबी डायपर में सोने के बिस्कुट छुपा रखे थे।गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से सरकार कालेधन और सोने की खरीदी को लेकर सख्त हो गई है।लोगों के पास 500,1000 रुपए के पुराने और 2000 रुपए की नई करेंसी तक बड़े पैमाने पर बरामद की जा रही है।नोटबंदी को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरे हुए हैं।वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उनके मंत्री मोदी पर कई आरोप लगा चुके हैं हैं।इसी मुद्दे पर संसद मार्ग थाने में आप के नेता व कवि कुमार विश्वास के खिलाफ एक शख्स ने शिकायत दी है।शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट का गलत इस्तेमाल करते हुए पीएम व उद्योगपति मुकेश अंबानी की फर्जी विडियो ट्विटर पर पोस्ट की है।विडियो में मोदी और अंबानी पैसों के साथ डांस कर रहे हैं।विडियो से यह संदेश जा रहा है कि मोदी अंबानी के इशारों पर काम कर रहे हैं।शिकायतकर्त्ता ने कहा कि कुमार विश्वास ने पीएम की छवि को धूमिल किया है।शिकायतकर्त्ता ने कुमार विश्वास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की गुजारिश की है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिकायत पर जांच कराने की बात कर रहे हैं।वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकर पर निशाना साधा और कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि पाकिस्तान धर्म के आधार पर भारत को बांटने का प्रयास कर रहा है,लेकिन गृह मंत्री तथा उनके बॉस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वही कर रहे हैं।बीजेपी सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल ध्यान आकृष्ट करने के विकार से पीड़ित हैं।यह एक शर्मनाक बयान है।

POSTED BY: टीम केवल सच DECEMBER 12,2016-KS/0155

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!