देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एमपी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, श्रीनगर में वोटिंग के दौरान फायरिंग…

देश के 9 राज्यों में 1 लोकसभा और 10 विधानसभा के उपचुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं।इस बीच, जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हो रही वोटिंग के दौरान कई इलाकों में हिंसा की खबर है।बड़गाम में कुछ जगहों पर पत्थरबाजी और फायरिंग की गई।जिसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर है।तो वहीं, सुरक्षा के लिए इस सीट से संबंधित तीन जिलों में इंटरनेट सेवाए बंद कर दी गई हैं और मतदान के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव में कई इलाकों में वोटिंग धीमी होने की खबर है।ऐसे भी कुछ जगह हैं जहां पर महज तीन से चार वोट ही पड़े हैं।किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।वहीं, दिल्ली में राजौरी गार्डन में भी वोट डाले डा रहे हैं।दिल्ली के अलावा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान और झारखंड की एक-एक विधानसभा और मध्य प्रदेश और कर्नाटक की 2 विधानसभाओं के लिए लिए वोट डाले जा रहे हैं।वोटों की गिनती 13 अप्रैल को होगी।देश में 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीट और श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को वोटिंग जारी है।जिन 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है,उनमें दिल्ली की राजौरी गार्डन, मध्य प्रदेश की अटेर और बांधवगढ़, कर्नाटक की नंजनगुड और गुंडुलूपेट, असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की धोरंज, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण, राजस्थान की धौलपुर और झारखंड की लिटीपारा सीट शामिल है।इनके नतीजे 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।इन सीटों पर वोटिंग रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुई जोकि शाम 5 बजे तक चलेगी।वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहे हैं।सभी जगहों पर पोलिंग बूथ के बाहर सूबह से लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं।वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।जहां-जहां उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है,वहां-वहां स्थानीय पुलिस बल के अलावा केंद्रीय पुलिस बल की 10 कंपनी तैनात की गई हैं।वहीं, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।हाल ही में आई ईवीएम में छेड़छाड़ की खबरों के बीच चुनाव आयोग ने इन चुनावों में वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के उपयोग को बढ़ावा दिया है।चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक कई राज्यों में

वीवीपीएटी का इस्तेमाल हो रहा है।दिल्ली के 166 मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जा रहा है।दरअसल, वीवीपीएटी प्रिंटर की तरह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ा होता है।जब वोट डाला जाता है तब इसकी एक पावती रसीद निकलती है।इस पर क्रम संख्या,नाम और उम्मीदवार का चुनाव चिह्न होता है।मध्य प्रदेश में भी अटेर और बांधवगढ़ सीट पर हो रहे उपचुनाव में पहली बार वीवीपीएटी का इस्तेमाल हो रहा है।बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से राजौरी गार्डन सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली पड़ी है।जिस कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।वहीं, मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक सत्यदेव कटारे के निधन के कारण और बांधवगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तत्कालीन बीजेपी विधायक ज्ञान सिंह के शहडोल संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हो गई थी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button