ताजा खबर
बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि योग शरीर को मजबूत बनाता है, मन को शांत करता है और दैनिक जीवन में जागरूकता के साथ जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ाता है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/यह दिन मनुष्य को मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास में योग की भूमिका के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान करता है।ध्यातव्य है कि 11 दिसम्बर 2014 को भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का वर्ष 2025 की थीम: “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है, जो इस महत्वपूर्ण सत्य को प्रतिध्वनित करता है कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पृथ्वी जैसे ग्रह का स्वास्थ्य भी अविभाज्य रूप से जुड़े हुए हैं।