एक नाबालिग लड़की पिछले तीन महीनों से अपने गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भटक रही है, आरोप है की पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही….
ताजनगरी में एक नाबालिग लड़की पिछले तीन महीनों से अपने गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भटक रही है।पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है।परेशान होकर लड़की ने एसएसपी और यूपी महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई है।मामले में एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे ने थाने को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।वहीं, एसओ शाहगंज विनय कुमार के अनुसार, आरोपी काफी समय से फरार है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।मामला आगरा के थाना शाहगंज का है।खासपुरा खेरिया मोड़ की रहने वाली कबिता (काल्पनिक) 21 मार्च की शाम को घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी।कबिता के पिता तीरन सिंह के अनुसार, जब कबिता वापस लौट रही थी तो मोहल्ले के सचिन, सुरेंद्र और कुलदीप उसे जबरन ऑटो में घसीटकर ले गए।स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद दूसरी पुत्री ने थाना शाहगंज में सचिन के खिलाफ नामजद तहरीर दी।सर्विलांस के जरिए कबिता के परिजनों को साथ ले जाकर पुलिस ने दिल्ली से बबिता को बरामद कर लिया।कबिता ने जब परिवार वालों को घटना बताई तो सबके होश उड़ गए।कबिता ने बताया, मोहल्ले में रहने वाले तीनों युवक मुझे जबरन ऑटो में बिठाकर ले गए थे और कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था।होश आने पर मैं दिल्ली में सचिन की मौसी फूल देवी के घर के कमरे में थी।होश में आते ही मैंने मेरा मोबाइल कमरे में छिपा दिया।कुछ देर बार सुरेंद्र और कुलदीप कमरे में आए औश्र मेरे हाथ पैर पकड़ लिए।इसके बाद सचिन ने मेरा रेप किया।जब आरोपियों ने मुझे कमरे में बंद किया तो मैंने फोन ऑन कर दिया।सर्विलांस लोकेशन के जरिए पुलिस मेरे भाई के साथ आई और मुझे वहां से छुड़वाया।पुलिस ने कबिता को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान में दर्ज कराए।इसके बाद पुलिस ने मामले में रेप, गैंगरेप और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।बबिता का आरोप है कि चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्रा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाए संरक्षण देना शुरू कर दिया।रोजाना तीनों आरोपी इलाके में ही घूमते हैं और घर का कोई भी सदस्य निकलता है तो गाली-गलौच और धमकी देते हैं।पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे से शिकायत की है। बबिता ने लेटर के माध्यम से महिला आयोग में भी शिकायत की है।बतादें, जब हमनें आरोपी पक्ष से संपर्क करने की कोशिश की तो सचिन के पिता रामजी लाल ने बताया, रंजिशन बेटे को फंसाया गया है।लड़की का कहीं चक्कर था और बाद में उसने हमारे बच्चों को फंसाया है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर