देशराज्य

एक करोड़ के नये नोट गोवा जब्त….

2000-rupees-notes

नोटबंदी के बाद लोग पैसे के लिए लाइन में खड़े हैं लेकिन देखिए गोवा से क्या कहानी सामने आई है,गोवा में एक करोड़ के नए नोट जब्त किए गए हैं,सारे नोट 2-2 हजार वाले हैं । पणजी पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारकर इतनी भारी मात्रा में नए नोट जब्त किए हैं।गोवा से आई खबर इसलिए और अहम है क्योंकि पहली बार नए नोट एक करोड़ में बरामद किए गए हैं आपको बतादें कि कल कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता मनीष शर्मा को 33 लाख की नई नोटों के साथ गिरफ्तार किया है । 33 लाख रुपये की रकम 2000 हजार की नई नोटों में है,मनीष शर्मा बर्दवान जिले के रानीगंज का रहनेवाला है ।नोटबंदी के बाद 130 करोड़ रपये की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं । इसके अलावा आयकर दाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का खुलासा किया है,आयकर विभाग ने करीब 30 मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई को आगे जांच के लिए सुपुर्द किए गए हैं ।बेंगलुरु की जांच इकाई ने सबसे अधिक 18 मामले ईडी को भेजे हैं ।बेंगलुर की जांच इकाई ने सबसे अधिक 18 मामले ईडी को भेजे हैं,ये ऐसे मामले में जिनमें बड़ी मात्रा में नए बड़े नोट जब्त किए गए हैं ।लुधियाना इकाई ने दो मामले भेजे हैं जिनमें 14,000 डालर और 72 लाख रपये की नकदी पकड़ी गई है,हैदराबाद इकाई ने पांच लोगों से 95 लाख रपये की नकदी जब्त किए जाने का मामला भेजा है ।ईडी और सीबीआई को भेजे गए मामलों का ब्योरा देते हुए सीबीडीटी ने कहा कि उसकी मुंबई इकाई ने एक ऐसा मामला भेजा है जिसमें 80 लाख रुपये के नए बड़े नोट पकड़े गए हैं ।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!