ईसाई भाइयों ने यीशु को किया याद प्रार्थना कर मांगा खुश रहने का आशीर्वाद,नए कपड़े पहनकर सुबह से ही लोग चर्च में उमड़ने लगे,भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता…
किशनगंज मैरी क्रिसमस डे के अवसर पर 25 दिसंबर को शहर के सभी गिरजाघरों में उत्सवी माहौल में प्रभू यीशु का जन्मदिवस मनाया गया।आकर्षक भव्य तरीके से सजाए गए चर्च में लोगों ने उत्साह उमंग के साथ यीशु की प्रार्थना की और ईसा मसीह को याद किया।लोगों ने चर्च में फादर से आशीर्वाद लिया।रविवार के पूर्व मध्यरात्रि शहर के रुईधाशा गिरजा घर में ईसाई भाई इकट्ठा होकर यीशु के जन्मदिन के मौके पर खुशियां मनाई।वहीं रविवार अहले सुबह से चर्च में प्रार्थना के लिए लोगों का गिरजा घर पहुंचने का दौड़ शुरू हो गया,जो पूरे दिन चला।वहीं बच्चों के बीच संता क्लॉज ने उपहार भी बांटे।क्रिसमस के अवसर पर चर्च में लोगों ने प्रार्थना कर पवित्र बाइबल का संदेश भी पढ़ा।गिरजाघर बच्चे-बूढ़े,युवा-युवती के प्रार्थना अराधना पहुंचने वालों से भरा रहा।लोग ईशा मसीह के सजी चरणी के पास मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाकर उनके बाल अवतार यीशु के जन्म की खुशियां मनाकर प्रार्थना किए।मालुम हो की लोगों के प्रार्थना अराधना के लिए मोमबत्ती अगरबत्ती जलाने के लिए चर्च के बाहर मोमबत्ती स्टैंड की व्यवस्था की गई थी।लोग चर्च के बाहर ईसा मसीह के बने स्टैच्यू बाल यीशु के सामने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना किए।लोगों की भीड़ के कारण चर्च के बाहर मोमबत्ती जलाने की व्यवस्था की गई थी।चर्च के फादर ने बताया कि पिछले साल मोमबत्ती से लड़की के टेबल में थोड़ी आग लग गई थी।आग लगने की संभावना से बचने के लिए चर्च के बाहर मोमबत्ती स्टैंड लगाया गया है।गिरजाघर में भीड़ विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए गिरजाघर के अंदर बाहर पुलिस बल की तैनाती रही।गिरजाघर आने-जाने वाले लोगों के गतिविधि पर पुलिस की निगाहें टिकी रही।तैनात पुलिस बल गिरजाघर पहुंचने वाले लोगों को बीच-बीच में दिशा निर्देश भी देते रहे।
गिरजा घर में मोमबत्ती जलाने प्रार्थना के लिए पहुंचे लोगों ने जमकर फोटो सेशन किया।लोग मोमबत्ती जलाते हुए तो प्रार्थना करते हुए छवि को मोबाइल कैमरा में कैद किया।दोस्त परिवार के सदस्यों के साथ मोमबत्ती जलाते हुए लोगों ने सेल्फी खिंचा।गिरजाघर में तरह-तरह के पोज में लोग सेल्फी खिंचते दिखे तो वहीं ग्रुप फोटो सेशन का दौड़ भी चलता रहा।गिरजाघर में पहुंचने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए विभिन्न तरह के मोमबत्ती,अगरबत्ती खान-पान की दुकानें सजी रही।गिरजाघर में उमड़ी भीड़ ईशा से प्रार्थना कर बाहर सजे दुकानों पर जायका का जम कर मजा लिया चाट,पकौड़ी,खिलौना,संता क्लॉज ड्रेस सहित दुकानों पर लोगों का लगा रहा जमावड़ा।