ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

इतनी तपिश में भी बुजुर्गों और युवाओं में वोट डालने का जुनून…

बिहार में लोकसभा 2019 के पांचवें चरण के चुनाव में 12:00 बजे दिन तक 27% वोट डाले जाने का अनुमान है।जहां एक और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोग मीटिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी और इतनी तपिश में भी बुजुर्गों और युवाओं में वोट डालने का जुनून भी दिखाई दे रहा है।सारण लोकसभा के गरखा में मध्य विद्यालय मोतीराजपुर में 70 वर्षीय राजनाथ सिंह वोट डालने अपने पुरे परिवार के साथ पहुंचे।बातचीत में उन्होंने बताया कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है।महिला मतदाता सुषमा राज पति जीतू राज पीएम जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने एक मजबूत सरकार के लिए वोट डालने की बात कही।हाजीपुर लोकसभा में हो रहे मतदान की गति को बढ़ाने के लिए समाजसेवी अभय पांडे के दिघी आवास पर एक बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक में लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई।बैठक में ज्ञान जीत सिंह, राजू सिंह, लालबाबू सिंह, पवन सिंह, बब्बु साही जयवर्धन आदि ने भाग लिया।
रिपोर्ट-प्रभात रंजन, जिला संवाददाता, वैशाली

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!