किशनगंज गरीबी और मंहगाई को डायन बता कर आमजनों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर भाजपा सत्ता में आई थी।महंगाई कम होगी,विदेश से कालाधन वापस आएगा,हर गरीब को 15 लाख मिलेंगे और अच्छे दिन आएंगे।यह तो उस वक्त की चुनावी जुमलेबाजी थी।सत्ता में आने के बाद भाजपा को जनता से किए गए वादा खिलाफी के लिए पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।युवा राजद के प्रदेश महासचिव एमके रजवी उर्फ नन्हे मुस्ताक ने गुरुवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि जहां पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रहा है और महंगाई से आम आदमी कराह रहे हैं।वहीं इस के इतर अब देशभर के लोगों को बिजली के करंट का झटका लगने वाला है।अब प्राईवेट कंपनियां ही बिजली की दरें तय करेंगी।लगता है भाजपा सरकार ने हर सम्भव उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कसम खा रखी है।अब केंद्र की भाजपा सरकार विद्युत अधिनियम 2003 में संशोधन की तैयारी में जुट गई है।एमके रिजवी उर्फ नन्हा मुस्ताक ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली एक्ट में जान बूझकर परिवर्तन कर रही है।आम जनता के हितों की अनदेखी किया जा रहा है।ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार द्वारा इस बिल का संशोधन मात्र चंद बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।इस मौके पर छात्र राजद संघ के जिला प्रवक्ता जहुर आलम रिजवी,छात्र संघ के पूर्व प्रखंड प्रभारी मु. शाहबाज लतीफ व अन्य मौजूद थे। रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह