आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक योजनाबद्ध तरीके से विहिप का संगठन विस्तार किया जाएगा – जिला मंत्री
केवल सच -पलामू
मेदिनीनगर – आज राजाभाऊ स्मृति भवन में विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल, और, परिषद के अन्य आयामों से जुड़े हुए सम्मानित कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला मंत्री दामोदर मिश्र और संचालन बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास ने किया।
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला मंत्री श्री दामोदर मिश्र ने बताया कि आज के बैठक में प्रशिक्षण प्राप्त कर के वापस आए कार्यकर्ताओं को दायित्व देने के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस बाबत घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के नाम से मेदिनीनगर में बैंक अकाउंट खोलने में आ रहे परेशानियों के बारे में भी सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया, और, आशा व्यक्त की गई कि समस्या का निराकरण शीघ्र ही कर लिया जाएगा। आज के बैठक में प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड पालकों के कार्य का समीक्षा विस्तार पूर्वक किया गया, और, कुछ प्रखंड के वर्तमान पालक को नए प्रभार दे कर, उनके जगह नए प्रखंड पालक की नियुक्ति के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके बारे में घोषणा शीघ्र किया जाएगा। आज के बैठक में जिला गौ रक्षा प्रमुख, मंदिर मठ प्रमुख, और, समरसता प्रमुख, के कार्यो की भी समीक्षा की गई, और, उन्हें अपने कार्य में और प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विश्व हिंदू परिषद संगठन विस्तार की योजना पर काम करेगी। इस निमित्त प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायत तक समिति का गठन, और, परिषद के ज्यादा से ज्यादा गांव तक विस्तारीकरण पर गहन चिंतन मंथन किया गया। आगामी 11 अगस्त को रक्षाबंधन, 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस, और, 18 से 24 अगस्त तक, विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित करने पर भी गहन चिंतन और विचार विमर्श किया गया। संकल्प लिया गया कि इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा, और, प्रत्येक कार्यकर्ता अपने दायित्व बोध से अपने आपने क्षेत्र के कार्य में आज से ही प्रयास करना प्रारंभ कर देगा।
आज के इस बैठक में जिला सह मंत्री अमित तिवारी, संजय प्रजापति, आनंद चौरसिया, रंजन कुमार, आनंद सिंह, जिला बजरंग दल सह संयोजक मोनू गुप्ता, लोकेश राणा, पप्पू लाट, नागेंद्र चौरसिया, अजीत सिंह, संदीप गुप्ता, सुभाय राज, पांडु विहिप अध्यक्ष रामेश्वर जी, नवनीत शर्मा, दिनेश प्रसाद, धनंजय कुमार, विवेक चौबे, श्री मति उषा राणा, पवन कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, राहुल गुप्ता, अर्चित कुमार, सौरभ कुमार, बासु कुमार, रूपेश कुमार, सोनल सिंह,शुभम पाराशर, उर्फ गोलू पांडे, प्रिंस नंदन साहू, ध्रुव पाण्डेय, शालू पाण्डेय, भानु पाण्डेय, पवन कुमार सिंह सम्मिलित हुए।