देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग के आरोप में दो दुकानदार पकड़ाए,असफाक गैस एजेंसी में मिले दो नोजल व 11 सिलेंडर…

गैर कानूनी ढंग से गैस रिफलिग का ठाकुरगंज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में छोटे-बड़े 125 सिलेंडर के साथ दो दुकानदार धराये।ठाकुरगंज बाजार के मस्तान चौक स्थित सुमन गैस एजेन्सी से छोटे-बड़े 114 सिलेंडर व चार नोजल के साथ दुकानदार सुमन कुमार को छापामारी टीम ने दबोचा।बगल के असफाक गैस एजेंसी में छापेमारी में 11 सिलेंडर व दो नोजल के साथ दुकानदार मो असफाक को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी के अनुसार सिलेंडर जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अवैध गैस रीफिलिंग के आरोप में आइपीसी की धारा 7ईसी के तहत थाना कांड संख्या 03/17 दर्ज की गई है।जानकारी के अनुसार आपूर्ति विभाग को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में गैर कानूनी ढंग से गैस रीफिलिंग कर उपभोक्ताओं के बीच बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।इसी के मद्देनजर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर ने ठाकुरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी से संपर्क कर संयुक्त रूप से ठाकुरगंज बाजार में सघन जांच अभियान चलाया।इसी दौरान मस्तान चौक के समीप सुमन गैस एजेन्सी नामक दुकान से 14.02 किलोग्राम के पांच,दो किलोग्राम का चार,पांच किलोग्राम का 105 सिलेंडर के साथ पीतल का चार नोजल बरामद किया गया।

अनुज्ञप्ति नहीं देने पर दुकानदार सुमन कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।वहीं बगल के असफाक गैस एजेंसी में भी पुलिस के हाथ पांच किलोग्राम के दस व 14.02 किलोग्राम का एक खाली सिलेंडर के साथ दो पीतल नोजल की बरामद की गई।अनुज्ञप्ति नहीं होने के कारण दुकानदार मो असफाक को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार की। इसके बाद जब्त 125 सिलेंडर के साथ दोनों दुकानदार को ठाकुरगंज थाना लाया गया।आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर दोनों दुकानदार के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button