प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अरूण कुमार शर्मा बने पूर्व मध्य रेल के नये अपर महाप्रबंधक…

सोमवार को अरूण कुमार शर्मा ने पूर्व मध्य रेल के नये अपर महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया।इसके पूर्व अरूण कुमार शर्मा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे,गुवाहाटी में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के पद पर पदस्थाति थे।श्री अरूण कुमार शर्मा 1982 बैच के ‘‘भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा‘‘ के एक ख्याति प्राप्त अधिकारी हैं।इन्होंने यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक के साथ ही एमबीए/प्रोजेक्ट मैंनेजमेंट की भी डिग्री प्राप्त की है।इन्हें भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव है और पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेल, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।श्री अरूण कुमार शर्मा पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल में मार्च, 2004 से जुलाई, 2006 तक अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल में मई, 2012 से मार्च, 2015 तक मंडल रेल प्रबंधक के पद को सुशोभित रह चुके हैं।इसके साथ ही आरसीएफ/कपूरथला में लगभग 10 वर्षों तक विभिन्न पदों पर, मॉर्डन कोच फैक्ट्री, रायबरेली में मुख्य परियोजना प्रबंधक तथा डीएलडब्ल्यू/वाराणसी में मुख्य विपणन प्रबंधक के पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं।श्री अरूण कुमार शर्मा रेलवे संबंधी कार्यों एवं प्रशिक्षण हेतु अमेरिका, स्वीडेन, जर्मनी, सेनेगल, श्रीलंका आदि देशों का भ्रमण कर चुके हैं।इनको खेलकूद विशेष कर गोल्फ में गहरी रूचि है।

रिपोर्ट-प्रभात रंजन, जिला संवाददाता, वैशाली

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!