ताजा खबर

जदयू की पंचायतवार/वार्डवार बूथ समितियों की प्रथम चरण की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न

मनीष कुमार कमलिया/जनता दल (यू) द्वारा प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पंचायतवार एवं वार्डवार बूथ समितियों की प्रथम चरण की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इन बैठकों में ‘‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो“ के संकल्प को केंद्र में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठकों के दौरान यह निर्णय लिया गया कि नीतीश सरकार की पिछले 20 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट को घर-घर पहुँचाने के अभियान को और अधिक तीव्र गति दी जाएगी, ताकि आमजन तक सरकार की जनहितकारी योजनाओं एवं विकासपरक नीतियों की जानकारी प्रभावी रूप से पहुँच सके।

इन बैठकों में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के माननीय जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रदेश कमिटी सदस्यों, विधानसभा प्रभारियों एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही।
पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना से विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़ते हुए उपस्थित साथियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ‘2025 में 225’ और ‘फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करने के लिए सभी साथियों को बूथ स्तर पर सक्रिय होकर कार्य करना है तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना है।

इस अवसर पर वरीय नेता श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार एवं मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार मंडल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!