अररिया : बेलसारा पंचायत के सरपंज को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या…

अररिया बेलसारा पंचायत के सरपंज गब्बू यादव उर्फ शशिभूषण यादव की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है।बेलसारा पंचायत के सरपंज गब्बू यादव उर्फ शशिभूषण यादव की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर किया।हत्या रानीगंज प्रखंड के बेलसारा पंचायत के वर्तमान सरपंच गब्बू यादव उर्फ शशिभूषण यादव उम्र 35 वर्ष को अज्ञात बदमाशों ने दी बगुलाहा वार्ड नo 2 जन्माष्टमी मेला के पास 5 से 10 बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया।घटना करीब 2 बजे दिन का बताया जा रहा है।घटना स्थल पर पुलिस केम्प कर रहीं है।समथकों एवं परिवार वालों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर है।वही इन मामलों में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रहे है अब ऐसे में सवाल उठता है की पुलिस कहा थी और कहा गस्ती कर रहे थे।ये सवाल आमलोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।