अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुपौल : अपराधी बेलगाम दिन दहारे युवक के सीने में मारी गोली, मौत

सुपौल मे प्रशासन की लापरवाही साफ उजागर हो रही है।अपराधी बेलगाम हो गया है सरेआम अपराधी ने बीच बाजार आपसी तू.. तू.. मै.. मै.. के बाद मनीष कुमार पिता उपेंद्र यादव घर बलवा भाई मुकेश कुमार को 04:00 बजे शाम में गजना चौक पर हर लफ्ज़ ओनर को सीने मे गोली मार दिया।हलाँकि गोली लगने से घायल मनीष यादव को लोगों ने आनन फानन मे सदर अस्पताल पहुचाया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है की ये घटना सदर बाजार के वार्ड नं-02 विधापुरी मोहल्ले मे हुई है प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आपसी रंजिश में संदीप मिश्रा नामक व्यक्ति ने मनीष यादव को गोली मार दिया।बताया जाता है कि उस अपराधी के विरुद्ध थाना में कई मामला दर्ज है मगर प्रशासन कि लापरवाही के कारण बेतहाशा खुलेआम घूम रहा है।इधर घटना के बाद शहर मे दहशत का माहौल है पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है, चिकित्सक अजय भारती ने बतलाया कि लेफ्ट साइड में चेस्ट में गोली लगी है, जिसके कारण युवक की तुरंत मौत हो गयीं।वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने DSP व प्रशासन के खिलाफ खुब नारे बाजी की। और जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ कठोर कारवाई करने की मांग की।

रिपोर्ट-सुपौल संवाददाता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!