ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पीपरा बिजवार में नल-जल की स्तिथि दयनीय-डीसीएलआर

पंचायत सरकार भवन पाया गया अपूर्ण, पैक्स में नही हुआ गेंहू की अधिप्राप्ति।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिलास्तर के पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न पंचायतो का निरीक्षण किया। डीसीएलआर, वरीय उपसमाहर्ता, बीडीओ व सीओ ने पलासी प्रखंड के चार पंचायतो का निरीक्षण किया। डीसीएलआर युनस अंसारी ने पीपरा बिजवार, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार कुजरी, बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी ने धर्मगंज व विवेक कुमार मिश्रा पेचेली पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, हर घर नल का जल, मनरेगा, सात निश्चय, स्वास्थ्य, पीएम आवास आदि योजनाओं का भौतिक जांच किया। जांच के क्रम डीसीएलआर युनूस अंसारी ने पीपरा बिजवार पंचायत के पीएस मोइनउद्दीन सरदार टोला का जांच किया। जिस में 190 में 78 बच्चा पाया गया। इस के बाद उन्होंने नल जल योजना, शौचालय, जनवितरण प्रणाली दुकानों, पैक्स, आगंनबाड़ी केंद्र की जांच की। डीसीएलआर ने बताया कि नल जल योजना पूरी तरह विफल नजर आया। वही मनरेगा के तहत मिट्टी भराई कार्य अपूर्ण था। जबकि जनवितरण प्रणाली की दुकान ठीक ठाक पाया गया। जबकि पंचायत सरकार भवन अधूरा पाया गया। बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी ने धर्मगंज पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 05, 07 का निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों की उपस्थिति 32 व 31 पाया गया। वही एमएस धर्मगंज सभी आठ शिक्षक मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र भटाबाड़ी, नल जल योजना, पीएम आवास आदि योजनाओ की जाँच की। जांच में सभी योजना संतोष जनक पाया गया। उसके बाद जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नंदलाल मंडल के दुकानों की जांच की। जांच में वितरण व स्टॉक संतोषप्रद था। पीएम आवास योजना की भी स्तिथि संतोषप्रद पाया गया। बीडीओ मोनालीशा प्रियदर्शनी ने बताया कि मनरेगा योजना कार्य संतोष प्रद पाया गया जबकि नल जल योजना की स्तिथि करीब ठीक था। वही सीओ विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक पेचैली पंचायत में में नल जल योजना, पीएम आवास, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल आदि योजनाओ की स्थलीय जांच की। जांच में हाई स्कूल पेचैली की स्थिति खराब था। अनगंबाड़ी पर साफ सफाई का अभाव था। योजनाओ की स्तिथि संतोष जनक नही पाया गया। वही वरीय उप समाहर्ता ने विकास कुमार ने कुजरी पंचायत पहुच कर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, नल जल, पीएम आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य आदि योजनाओ की जांच की। इस अवसर प्रधान सहायक अंनत झा, स्थानीय मुखिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!