अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया डीएम ने लिया लॉक डाउन की स्तिथि का जायजा

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया में बढ़ते कोविड के संक्रमण को देखते हुए डीएम के निर्देश पे सम्पूर्ण जिले में 12 से 19 जुलाई तक शर्तो के साथ लॉक डाउन लगाई गयी है।सोमवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने अधिकारियो के साथ शहर का निरीक्षण किया और लॉकडाउन का जायजा लीया।इस क्रम में उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवा वाली दुकाने समयनुसार खुली रहेंगी।लेकिन अनावश्यक दुकाने बंद रहेगी।साथ ही साथ कुछ ऑटो को परमीशन दिया गया है जो बस से आये यात्रियों को घर तक पहुँचायेगी।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सभी लोग लॉक डाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो के सहयोग से ही लॉक डाउन सफल हो सकता है और कोविड-19 पर काबू पाया जा सकता हैं।लोगो के सहयोग के बिना कुछ भी सफल नहीं हो सकता।लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम के निर्देश पर जिला के सभी पदाधिकारियों ने चौक चौराहो पर चलाया सघन जांच अभियान..जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी०एच० के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न चेक प्वांइट तथा चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान प्रतिनियुक्ति टीमों द्वारा सभी महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक घर से बाहर निकले लोगों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले।साथ मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना किया गया।मालूम हो कि जिले में 12 जुलाई से 19 जुलाई तक जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन लगाया है।हालांकि निर्धारित अवधि में किराना, फल सब्जी, दवा आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!