अररिया : डीएम ने किया लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत नव निर्मित सामुदायिक शौचालय का फीता काट कर उद्घाटन..

डीएम ने लोगो को शौचालय का उपयोग करने की दी सलाह।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी0एच0 ने अररिया प्रखंड अन्तर्गत हड़िया पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत नव निर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने शौचालय की कुंजी भी (चाबी) महिलाओं को सौंपा।उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि खुले में शौच अशोभनीय के साथ-साथ सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप भी है।उन्होंने लोगो को शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी।साथ ही साथ उन्होंने लोगो से अपने आस-पास के पड़ोस वालो को शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित करें।ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ तथा बेहतर समाज का निर्माण हो सके।उन्होंने बताया कि इन सभी शौचालय से कुल 30 परिवारों को जोड़ा गया है।इसके अलावा आज विभिन्न प्रखंडो में कुल 32 सामुदायिक शौचालय शुभारंभ किया गया है।साथ ही साथ गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत आज ही करीब 50 सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य आरंभ किया जा रहा है। ताकि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं उनके रोजगार की समस्या न हो।मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार ने कहा कि चयनित पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण शुरू किया जा रहा है।सभी सामुदायिक शौचालय संबंधित टोले की महिलाओं को सौंपा जाएगा।वहीं बताया गाया कि शौचालय की देख-रेख एवं साफ-सफाई के लिए एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया है।वहीं चाबी सौंपने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत हड़िया पंचायत के वार्ड 03 में अररिया आर०एस० जाने वाली सड़क से महानन्द ऋषिदेव के घर तक सड़क के दोनों तरफ वृक्षा रौपण कार्य की शुरूआत की गई।उक्त अवसर पर संबंधित पंचायत के माननीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीओ एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।वही दूसरी ओर पलासी प्रखंड के दस पंचायतो के महादलित टोलों में बीडीओ अविनाश झा व प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव ने दस सामुदायिक शौचालय का उद्घटान कर इसके चाभी को महिलाओ को शौपा।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव ने लोगो को शौचालय का प्रयोग करने व साफ सफाई का ध्यान रखने की जानकारी दी।