ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद को मजबूती प्रदान करने के लिए राजद संगठन कार्यालय का हुआ उदघाटन..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को राजद को सांगठनिक तौर पर मजबूत करने के लिये राजद संगठन कार्यालय का शुभारंभ किया गया।संगठन कार्यालय उदघाटन वरिष्ठ राजद नेता व राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के.एन. विश्वास, जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, विधानसभा संगठन प्रभारी अविनाश आनन्द ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।संगठन प्रभारी अविनाश आनन्द ने बताया कि आगामी विधानसभा के मद्देनजर संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत और संचालित करने तथा संगठन को स्थायित्व देने के लिये संगठन कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।फारबिसगंज विधानसभा में सभी प्रकोष्ठ के संगठन के कार्यकारिणी का गठन कर राजद को धारदार बनाया जाएगा।संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर हम अपने बूथ कमिटी के माध्यम से घर घर पहुंचेंगे।राजद और लालू जी के विचारों एवं तेजस्वी जी के नया बिहार बनाने की दूरदर्शिता को जन जन तक पहुँचाने का काम होगा।संगठन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत एवं बूथ स्तर तक के मीडिया प्रभारी को सशक्त कर हम कोरोना संक्रमण के दौरान आमलोगों तक वर्चुअल तरीके से पहुँचेंगे।हमारा दल राजद भी अब वर्चुअल होगा।प्रदेश नेतृत्व फारबिसगंज विधानसभा से जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी, राजद संगठन पूरी निष्ठा से कार्य कर पहली बार फारबिसगंज विधानसभा से जीताने का कार्य करेगी।संगठन कार्यालय के सभा भवन में उपस्थित राजद के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुये वरिष्ठ राजद नेता के. एन. विश्वास ने कहा कि कोई भी चुनाव संगठन ही जीतता है, आज राजद का संगठन फारबिसगंज में काफी मजबूत हो रहा है।निश्चित तौर इस बार राजद की जीत फारबिसगंज में होगी और बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी जी होंगे।आपलोगों से अपील है कि राजद और तेजस्वी जी को मजबूत करने के लिये दल के प्रति समर्पित होकर घर घर तेजस्वी जी का नया बिहार बनाने का संकल्प और वर्त्तमान सरकार की विफलता को पहुँचाने का काम करे, आपकी मेहनत रंग लायेगी।जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि नीतीश की कुशासन सरकार, 15 साल में 57 घोटाले की पोल को जनता के बीच में खोलना है।अब हमें धर्म और जाति के नाम में नहीं पड़ना है, आज तक हम सब धर्म और जाति के नाम पर ठगे गये हैं।प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल और नगर अध्यक्ष बेलाल अली ने भी संगठन को धारदार बनाने और वर्त्तमान निक्कमी सरकार की कमियां को गिनाया।राजद प्रदेश सचिव मेदनी कृष्णा टीपु, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार बिभु, दलित प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव अखिलेश पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार राय, वरिष्ठ राजद नेता प्रो. साबिर इद्रीश, वंचित समाज के साहेब लाल मंडल आदि ने संबोधित किया।उपस्थित सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता ने एक स्वर में कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी, हमसब पूरी एकजुटता के साथ दल के प्रति कार्य करेंगे।संगठन कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरविंद विश्वास, सुभाष यादव, रूपेश राज यादव, प्रधान महासचिव राजेश कुमार यदुवंशी, जिला सचिव मनोज मेहता, जिला मीडिया प्रभारी रामनारायण विश्वास, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बाबुल इनायत, प्रखंड प्रधान महासचिव सुभाष झा, प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील मेहता, जनार्दन यादव,नौशाद अहमद, साबिर अंसारी, प्रखंड महासचिव देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रखंड सचिव अखिलेश मंडल, कफील, भोला यादव, नंद किशोर मंडल प्रखंड सचिव, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रेहान आलम, कार्यकारी अध्यक्ष निसार फिरोज, प्रधान महासचिव हेमंत यादव, युवा राजद नगर अध्यक्ष सरोज कुमार यादव, महासचिव दीपक पासवान, छात्र नेता बजरंग बिहारी, यदुवंशी सेना के जिलाध्यक्ष रमन यादव पंचायत अध्यक्ष ताराचंद मंडल, लक्ष्मण राम, तरुण मंडल, मन्नू लाल विश्वास, दिलीप कुमार यादव, प्रकाश यादव, मो. रसूल, शम्स तबरेज, रविन्द्र यादव, बीरेश यादव, मो. मजेबुर,मो. इबरार, तुलमोहन यादव, राजेश विश्वास, संजीव यादव, राज किशोर मंडल, अब्दुल मतीन के अलावा सैकड़ो राजद समर्थक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button