अररिया के पलासी में नाव डूबने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत..

घटना पलासी क्षेत्र के बिलातीबाड़ी कॉजवे के समीप घाटी, नाव में आधा दर्जन व्यक्ति सवार थे।पांच व्यक्ति कुद कर अपनी अपनी जान बचाई..
अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी ब्लॉक में रविवार की शाम बिलातीबाड़ी कॉजवे के समीप एक नाव पलट जाने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति रहीमो की मौत ही गयी।मृतक पीपरा बिजवार पंचायत का रहने वाला था।जब कि नाव में सवार अन्य पांच व्यक्ति बाल बाल बच गए।रहीमो का शव सोमवार को मिला।शव को पलासी थाना पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शौप दिया।मिली जानकारी के अनुसार पीपरा बिजवार निवासी रहीमो व अन्य पांच कलियागंज गंज के चरेमना चौक से खरीददारी कर घर वापस लौट रहा था।इसी क्रम में बिलातीबाड़ी कॉजवे के समीप पानी के तेज बहाव में नाव डूब गया।नाव पर सवार अन्य पांच व्यक्ति नाव से कूद कर बाल बाल बच गए।जबकि नाविक रहीमो पानी में नाव सहित डूब गया।ग्रामीणों ने नाव को रविवार को ही निकाल लिया लेकिन शव नही मिला।सोमवार को मृतक रहीमो का शव पानी में तैरते मिला।शव को पलासी थाना पुलिस कब्जे मैं कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।