देशराज्य

शिक्षक नहीं रहने से दो माह से बंद है स्कूल,स्कूल टाइम में शिक्षक को जिला कार्यालय किशनगंज में दउनिया गिरी करते देखा जा सकता है…

 

school-close-in-cg_2015628_9539_28_06_2015

दिघलबैंक प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में बसे गांव सिंघीमारी पंचायत के बलुवाडांगी गांव में स्थित प्राथमिक विधालय वैधनाथ पलसा बलुवाडांगी शिक्षक के अभाव में करीब दो माह से बंद है।वहां एक भी शिक्षक नहीं हैं।इस संबंध में बीईओ सावित्री कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद कर देने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।वहां जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।करीब दो माह से विधालय नहीं खुलने से बच्चो  का भविष्य अंधकार मय हो गया है।विधालय में दो माह से ताला लटका हुआ है और विधालय के बच्चे रोज विधालय खुलने का इंतजार करते हैं।वहीं कभी कभी रसोइया धोली देवी,बानो देवी,धुटुलाल आती है किंतु विधालय में एक भी शिक्षक नहीं रहने से वे वापसलौट जाती है।ग्रामीण मदन मोहन सिंह,डोरा लाल सिंह,राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज करीब दो माह से विधालय बंद है।इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित बीडीओ व मुखिया को दी जा चुकी है।परंतु बच्चो के भविष्य की चिंता किसी को नहीं है।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!