प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अपने प्रशिक्षण एवं अनुभव का भरपूर लाभ उठाएं:-मिथिलेश मिश्र

हाजीपुर दिनांक 01.05.2019 को बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर में राज्य के विभिन्न काराओं के 89 चतुर्थवर्गीय कारा कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति हुई साथ ही राज्य के विभिन्न काराओं से आये 50 कारा लिपिकों का एक माह का सांस्थिक प्रशिक्षण मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश मिश्र, भा0प्र0से0 महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ, बिहार, पटना की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।आज प्रमाण-पत्र वितरण कार्यकम से पूर्व एक भजन सभा का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट ऑफ लिभिग के सदस्यों द्वारा तनाव मुक्ति से संबंधित उपायों पर चर्चा की गई।दरअसल ऐसे कायमो का उद्देश्य कारा कर्मियों के बीच भाई-चारा, सदभाव एवं आपसी समन्वय को बढावा देने के लिए ही किया जाता है।इससे कमी सकारत्मक उर्जा से परीपूर्ण होते है तथा इसका प्रभाव कारा बर्दियों एवं अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी सकारात्मक पड़ता है।इस अवसर पर श्री नीरज कुमार झा, निदेशक, ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। जिसमें कारा सेवा के विभिन्न संवर्गों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा उनमें से दो संवर्ग कारा लिपिक एवं समूह घ के कर्मी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर संस्थान से विदा हो रहे है।इस भावपूर्ण वेला में उन्होंने दुखः और खुशी दोनो जाहीर की।एक तरफ जहाँ संस्थान से इनके विछड़ने का दुखः तो वहीं इनके प्रशिक्षित एवं सफल भविष्य की खुशी थी।उन्होंने कर्मियों में ईमानदारी, लगन एवं सहिष्नुता से भविष्य में काम करने की अपील की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश मिश्र, भा0प्र0से0 महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ ने कारा लिपिकों एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों की काराओं में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।साथ ही उन्होंने आवाहन किया कि वे संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण एवं अनुभवों का भरपूर लाभ उठाते हुऐ।अपने-अपने कार्यस्थली पर एक मिशाल प्रस्तुत करे। उन्होंने कारा सेवा के सुधारात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने में निम्नवर्गीय कर्मियों की महती भूमिका बताई।उन्होंने अपने संबोधन में बताया की कारा सिर्फ अधीक्षक व अन्य कारा पदाधिकारी का नाम नहीं है। इसके ये कर्मी भी प्रमुख स्तम्भ है।इस अवसर पर श्री राजीव कुमार झा, सहायक कारा महानिरीक्षक श्री अरूण पासवान, उपनिदेशक, ठाए साथिक प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों में श्री रवि कान्त देव, सत्र सम्मन्यवयक, श्री संजय कुमार सिंह, सत्र समन्यवयक श्री शांति कमार मिश्र, वरीय अभियोजन पदाधिकारी श्री रमेश कुमार काराधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर, सुश्री शिखा शर्मा, सहायक अभियोजन पदाधिकारी एवं डॉ0 रवि रंजन कुमार, सहायक अभियोजन पदाधिकारी तरू।हाजीपुर आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button