ज्योतिष/धर्मताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्यविचार

नारायण सेवा समिति सतबरवा ने जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्र का वितरण – निर्दोष कुमार

केवल सच

लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के केड पंचायत अंतर्गत ग्राम गाड़ी के गोडीयारी टोला में नारायण सेवा समिति सतबरवा के द्वारा अत्यंत गरीब व असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। नारायण सेवा समिति ट्रस्ट के माध्यम से अभी तक कई गांव में या यह कह सकते हैं सैकड़ों गांव में गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच वस्त्र बांटा गया है । वस्त्र का वितरण कर रहे नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा सेवा है, अर्थात इससे बड़ा इस धरती पर और कोई सेवा नहीं है। हम गरीबों की सेवा करके भी ईश्वर के घर में अपना स्थान बना सकते हैं। मौके पर नारायण सेवा समिति के सदस्य कल्लू बाबा युवा समाजसेवी सुरेंद्र कुमार भैया और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!