राजनीति

हिलसा में चिल्ड्रेन पार्क और बस स्टैंड का मंत्री ने किया हुआ उद्घाटन।

डबल -इंजन की सरकार में बढ़ेगा विकास की रफ्तार:श्रवण

सोनू कुमार:-हिलसा (नालंदा)नगर परिषद हिलसा के दो बड़ी परियोजना में शामिल चिल्ड्रेन पार्क और बस स्टैंड का विधिवत उद्घाटन मुख्य पार्षद धनंजय कुमार के अगुआई में ग्रामीण विकास एव समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया।मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पूर्व मंत्री सह विधान परिषद नीरज कुमार, विधान परिषद रीना यादव, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया मौजूद रहे।उद्घाटन समारोह शहर के रामबाबु हाईस्कूल कैम्पस में हुआ जहाँ रिमोर्ट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया। समारोह का संचालन समाजसेवी सह नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव ने किया।मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हिलसा अनुमंण्डल मुख्यालय में पार्क की बहुत ही आवश्यकता थी यहां के लोग पार्क के लिए लम्वे समय से इंतजार कर रहे थे।अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो गया आज से आमजनों के लिए यह चिल्ड्रेन पार्क को खोल दिया गया।इस सुसज्जित चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के मनोरंजन के साथ लोगो की सेहद का भी ख्याल रखा गया है बच्चे के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए है वही महिलाएं व पुरुषों के लिए ओपेन जिम का भी व्यवस्था किया गया है।इसके अलावे नगर परिषद के द्वारा एक और बड़ी समस्या को समाधान का प्रयास किया है हिलसा शहर में जाम की प्रमुख समस्या को निजात दिलाने के लिए तकरीबन ढाई करोड़ की लागत से बस पड़ाव का निर्माण कराया गया। बस पड़ाव होने से हिलसा शहर में जाम की समस्या एक हद तक कम हो जाएगी और लोगो को सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बोलने में कम और काम करने पर ज्यादा विश्वास रखती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच विकास और तरक्की की है।बिहार की तरक्की और विकास तभी हो सकता है जब आपस मे भाईचारा हो।डबल इंजन की सरकार से बिहार में विकास की रफ्तार और तेजी से बढ़ेगी। हर क्षेत्र में आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के बीच जो वादे किये उसे पूरा किया जा रहा है शिक्षा स्वास्थ्य विजली या रोजगार की बात करे तो प्रत्येक क्षेत्र में उलेखनीय कार्य किया जा रहा है। वही सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 17 साल पहले की सरकार में बिहार की जो स्थिति बनी थी आज बहुत परिवर्तन हुआ है। गांव हो या शहर हर जगह विकास की रौशनी सरकार पहुचाने का काम किया है। पहले सरकारी स्कूलों सिर्फ नाम की होती थी आज सरकार की विभिन्न प्रोत्साहन योजना के माध्यम से उन स्कूलों की तश्वीर बदल दी है। हर वर्ग के बच्चे हो या बच्चियां स्कूल में पढ़ने जा रहे है और अनुभवी शिक्षकों से ज्ञान अर्जित कर बच्चे मुकाम का परचम लहरा रहे है। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है।कार्य पालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर मनीष कुमार,उप मुख्य पार्षद दुर्गा कुमारी, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, रूपेश पटेल, हसन खां, उमेश यादव, मनीष कुमार, सौरव किशोर, वार्ड पार्षद राकेस कुमार शर्मा, पम्मी कुमारी, रीना कुमारी,मुन्ना कुमार,सकलदीप चौधरी, मो लड्डन,अरुण कुमार, सन्तोष कुमार गुप्ता अजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिलसा वासियों का सपना हुआ साकार,खुल गया चिल्ड्रेन पार्क

मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि हिलसा में पार्क बनाने के लिए यहां के लोगो ने लम्वे समय से मांग करते आ रहे थे।सरकार बनने के महज एक साल के अंदर जनता का यह मांग को धरातल पर उतारने का काम किया।उन्होंने कहा कि हिलसा ऐसी जगह में पार्क नही होना दुर्भाग्य की बात थी। मांग को गम्भीरता से लेकर इस पर काम किया। कहा कि जिस तरह से बच्चों के लिए पढ़ना लिखना जरूरी है, उसी तरह मनोरंजन के लिए खेल कूद भी उनके लिए जरूरी है।शहर में चिल्ड्रेन पार्क बन जाने से फुर्सत के समय मे बच्चों के साथ गुड टाइम बिताना आसान हो जाएगा। बच्चे भी परिवार साथ मनोरंजन कर सकेंगे।इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शहर में चिल्ड्रेन पार्क होना बहुत ही जरूरी था।उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण होने से यह क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ जाएगी। यहां बड़ी संख्या में लोग आएंगे। क्योंकि यहां पार्क के बगल में बड़ा खेल का मैदान जहाँ हर दिन सैंकड़ो की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक व खेलने के लिए काफी संख्या में बच्चे युवाओ का आना होता है।शहर में पार्क की कमी महसूस लोगो को खल रही थी जिसे पूरा कर दिया गया है।आमजनों के लिए यह पार्क खोल दिया गया है।इसके अलावे थाने के पीछे खाली जगह में जल जीवन हरियाली के तहत उड़ाही का कार्य भी शुरू हो गया है उसमें भी लोगो की घूमने टहलने के लिए पार्क मॉडल के रूप में बनाने की योजना है जल्द ही वह भी काम दिखने लगेगा। शहर में सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है इसके लिए में टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरा किया जायेगा।इस तरह के कई बड़ी परियोजना से हिलसा का चहुमुखी विकास और सुविधायुक्त शहर निर्माण करने के प्रयास में जुटे है।

बस पड़ाव होने से जाम की समस्या होगी कम

शहर में बस पड़ाव का निर्माण होने से जाम की समस्या एक हद तक कम होगी। शहर में अतिक्रमण व यत्र तत्र बाहनो के पड़ाव होने से सुवह से लेकर शाम तक जाम से शहर कराहती रहती है। जाम के कारण स्कूली बच्चे के साथ साथ आमजनों को काफी परेशानी होती आ रही है।अब प्रशासन को पहल करने की जरूरत है जबतक पुराने बस स्टैंड को स्थान्तरित नही किया जाता है तबतक लोगो की परेशानी कम होने बाली नही है।हालांकि प्रशासन का दावा है कि सभी बस मालिको व ड्राइबर को इसके लिए हिदायत कर दिया गया है निर्धारित समय पर अगर पुराने बस स्टैंड को स्थान्तरित नही करता है तो फिर प्रशासन सख्ती से पेश आएगी।शहर में सिर्फ छोटी बाहन ही चलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button