किशनगंज : सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर बाइक रैली को डीटीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लोगों को परिवहन नियमों का पालन करते हुए परिवहन नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाइक रैली का आयोजन किया गया है

किशनगंज, 15 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर गुरुवार को परिवहन विभाग एवं रेडक्रांस के सहयोग से निकाली गई बाइक जागरूकता रैली को डीटीओ कार्यालय परिसर से डीटीओ अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शहर के मीडियाकर्मी शामिल थे। इस अवसर पर डीटीओ ने पत्रकारों के बीच हेलमेट भी वितरित किया। रैली डीटीओ कार्यालय परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। रैली में जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, एडिशनल डीटीओ, रेड क्रोस के सचिव मिक्की साहा शामिल थे। रैली को रवाना करने से पूर्व डीटीओ अरुण कुमार ने कहा कि जिले में 14 जनवरी से एक माह तक परिवहन सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को परिवहन नियमों का पालन करते हुए परिवहन नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जिससे लोग हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हो सकें। रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि परिवहन नियमों को लेकर हर को जागरूक होना चाहिए। हेलमेट पहन कर बाइक चलाना चाहिए।