बिहार के गोपालगंज में होली के दिन शराब तस्करी के लिए लायी गयी बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।इस दौरान पुलिस ने 3 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है।यह करवाई एसपी की सूचना के बाद सोमवार को कुचायकोट पुलिस ने भठवा मोड़ के समीप एनएच 28 पर की है।एसपी रविरंजन कुमार के मुताबिक हरियाणा के ट्रक में टमाटर में छुपाकर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को गोपालगंज के लिए लायी जा रही थी।तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस ट्रक की तलाशी ली।इस ट्रक में टमाटर के पैकिंग के बीच रॉयल स्टैग शराब के 294 कार्टन जिसमे 3528 बोतल रखे गए थे।पुलिस ने शराब को जब्त कर इस ट्रक के चालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार लोगो से पूछताछ की जा रही है।गौरतलब है कि होली के मद्देनजर पूरे जिले में 3 दिवसीय शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे पुलिस को लगातार शराब की कई खेप बरामद हो रही है।