अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

होम्योपैथी डॉक्टर पर (छेड़-छाड़) गलत तरीके से इलाज करने का आरोप…

भागलपुर के अलीगंज शैलबाग की रहनेवाली एक महिला ने मोहल्ले के कथित होम्योपैथी डॉक्टर विद्याकांत झा पर गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया है।महिला का आरोप है कि उसकी आठ और 10 साल की दो बेटियां फोड़े-फुंसी का इलाज कराने विद्याकांत के पास गई थीं।डॉक्टर ने दोनों को अलग-अलग कमरे में ले जाकर उनके सारे कपड़े उतरवाए व प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ कर दवा व डाल दी।इससे बड़ी बेटी का पीरियड चालू हो गया।घटना 22 मार्च की है,लेकिन मंगलवार शाम उन्होंने महिला थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।महिला थाना प्रभारी स्वयं प्रभा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।बच्चियों के गार्जियन ने डॉक्टर पर दोनों के साथ गलत हरकत करने की आशंका भी जताई है।दोनों बच्चियां मोहल्ले के ही एक निजी स्कूल में दूसरी और तीसरी में पढ़ रही हैं।माता-पिता ने डॉक्टर की डिग्री पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि डॉक्टर की पत्नी कहीं सरकारी डॉक्टर है।उनका आरोप है कि डॉक्टर पत्नी से फोन पर जानकारी लेकर मरीजों का इलाज करता है।अलीगंज में स्वराज ट्रैक्टर शोरूम के पास विद्याकांत सरस्वती होम्यो क्लीनिक चलाता है।सरस्वती विद्याकांत की पत्नी का नाम है।परिजनों ने डॉक्टर की डिग्री की भी जांच की मांग की है।पूरे मामले में डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।इस मामले में जब स्त्री रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर सीमा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेडिकल टर्म के अनुसार सामान्य तौर पर मेंसुरेशन का समय 12 साल है।कुछ मामलों में 10 साल में भी यह होता है।अगर कम उम्र की बच्ची है तो किसी तरह की इंज्यूरी रही होगी।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!