पटना : प्रमंडलीय आयुक्त ने वर्धमान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में कोविड केयर एवं अन्य व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक..

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने आज नालंदा जिला के भ्रमण के क्रम में वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में कोविड केयर एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था की समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में उन्होंने संस्थान के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। भोजन की व्यवस्था एवं मीनू के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली।सरकार द्वारा इस संस्थान में पोस्टमार्टम की सुविधा हेतु आवश्यक अनुमति प्रदान की गई है।प्रमंडलीय आयुक्त ने तत्काल पोस्टमार्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर तमाम आवश्यक संसाधन व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने विभाग वार उपलब्ध एवं क्रियान्वित सुविधाओं के बारे में एक-एक कर जानकारी ली।सर्जरी विभाग, कैजुअल्टी, ईएनटी आदि द्वारा किए जा रहे सर्जरी की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उन्होंने इस संस्थान को एक मॉडल मेडिकल संस्थान के रूप में विकसित करने हेतु सभी संभव कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।अस्पताल के अधीक्षक एवं संस्थान के प्राचार्य को सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ एक आदर्श संस्थान के रूप में इसके विकास हेतु कार्रवाई करने को कहा।उन्होंने संस्थान की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।प्राचार्य द्वारा अप्रोच रोड, अतिरिक्त छात्रावास के निर्माण, भवन के रखरखाव हेतु उपयुक्त व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस टीओपी के संस्थापन आदि बिंदु संज्ञान में लाए गए।प्रमंडलीय आयुक्त ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।संस्थान के भवन के रखरखाव हेतु सिविल एवं इलेक्ट्रिकल वर्क्स के लिए उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।एप्रोच रोड के मामले के लिए अंचलाधिकारी गिरियक को जमीन से संबंधित समस्या का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।अस्पताल एवं कॉलेज भवन में प्रत्येक फ्लोर पर उपलब्ध कमरों का भौतिक सत्यापन कर खाली जगहों की पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया।ऐसे खाली जगहों का उपयोग अन्य आवश्यक कार्यों के लिए किया जा सकेगा।उन्होंने संस्थान के प्रबंधन को व्यक्तिगत रुचि लेकर इसे बेहतर बनाने हेतु लगातार प्रयास करते रहने को कहा।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नीलेश कुमार, विम्स के प्राचार्य एवं अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, विभिन्न चिकित्सीय विभागों के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक गण एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।