बख्तियारपुर थानाक्षेत्र के बलवाहाट ओपी के मोहनपुर पंचायत स्थित गोसाई टोला में गुरूवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी कर लाखों मुल्य के जेवरात पर साथ साफ कर दिया।इस चोरी की वारदात में सबसे बड़ी बात यह रही कि चोरों ने दोनों घरों से समान रखे बक्से को घर से निकाल लगभग एक सौ मीटर दुर बगीचे में ले जा कर सिर्फ सोने चांदी के जेवरात चोरी कर चलता बना बाकी किसी समान को नही चुराया।बलवाहाट ओपी प्रभारी सुमन कुमार धटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।चोरी कि इस वारदात की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के गोसाई टोला निवासी राजेश कुमार झा अपने पत्नी को लेकर एक निजी अस्पताल में ईलाज कराने गया हुआ था गुरूवार की घर में सिर्फ उसके पिता मौजूद थे रात करीब एक बजे अज्ञात चोरों ने घर में सो रहें पिता के कमड़े की गुन्डी चढ़ा बंद कर दुसरे कमड़े का ताला तोड़ ट्रंक को उठा बगल के बगीचें में ले जाकर सभी समानों तितर वितर कर उसमें
रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर वाकी समानों को वही छोड़ दिया।सुबह जब उसके पिता जगें तो मामला सामने आया।इसी प्रकार एक चोरों ने प्रमोद यादव के घर में भी चोरी किया यहां से भी चोरों ने घर में रखे बक्से को चोरी कर चुरा कर बगल के बगीचें में ले जाकर सिर्फ सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर बाकी समानों को छोड़ दिया।गृहस्वामी राजेश कुमार झा ने बताया कि करीब पौने तीन लाख के मुल्य के जेवरात की चोरी हुई है वही प्रमोद यादव ने बताया कि करीब दो लाख मुल्य के जेवरात की चोरी हुई है।बलवाहाट ओपी प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द चोरी की इस वारदात का उद्भेदन कर चोर को सलाखों के पीछे कर दी जाऐगी।