अररिया : एसपी ने किया पलासी थाना का औचक निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित कांडों को लेकर की समीक्षात्मक बैठक..

थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कंडो के निष्पादन में तेजी लाने का एसपी ने दिया निर्देश।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, एसपी अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को पलासी थाना का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान एसपी ने थाना में लंबित कंडो के निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में थानेदार शिवपूजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित कंडो की समीक्षा की तथा कांडों के अनुसंधानकर्ता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, अपराधियो के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाने का निर्देश दिए। कहा कि कार्य के निष्पादन किसी प्रकार की लापरवाही तथा कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समीक्षा के दौरान एसपी अशोक कुमार सिंह ने सरकार के महत्वपूर्ण मद्य निषेध अभियान को शत प्रतिशत उतारने का निर्देश थानेदार को दिए। एसपी ने बारिकी से विभिन्न कांडों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने, मद्य निषेध अभियान को कड़ाई से पालन करने, फरार वारंटियों की धर पकड़ अभियान में तेजी लाने, अपराध पर लगाम लगाने सहित अन्य बातों का निर्देश थानेदार को दिए। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक, विश्वजीत कुमार, थानेदार शिवपूजन कुमार, अनुसंधान कर्ता, रामानुज प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, संजय प्रसाद, सोबराती हुसैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।